🕹️अमेरिका से इंकम टैक्स खत्म होगा, जो किसी ने सोचा नहीं…वो ट्रंप कर दिखाएंगे !
सत्ता में वापसी के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक ऐलान कर रहे हैं, इसी कड़ी में अब अमेरिका को INCOME TAX फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है..
NO INCOME TAX…ये है ट्रंप के दनादन फैसलों की लिस्ट में नया शाहकार और जैसे ही ट्रंप ऑर्डर पर दस्तखत करेंगे तो अमेरिका के नागरिक इंकम टैक्स भरना बंद कर देंगे…टैक्स नहीं लेंगे…तो सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा? इसपर भी ट्रंप ने प्लान तैयार किया है. इस प्लान के मुताबिक…किसी भी अमेरिकी नागरिक को अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा…लेकिन जो लोग बाहर से आकर…अमेरिका में काम कर रहे हैं…उन्हें टैक्स देना होगा…साथ ही साथ जो अमेरिकी नागरिक ओवरटाइम या टिप से अतिरिक्त आय कमा रहे हैं…उन्हें भी उस आय पर टैक्स नहीं देना होगा
ट्रंप के प्लान के मुताबिक….अमेरिका को निर्यात करने वाले देशों…और अमेरिका में बिजनेस करने वाली विदेशी कंपनियों पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा. अगर कोई देश…अमेरिका में अपना उत्पाद बेचता है…तो उसके ऊपर ड्यूटी बढ़ाई जाएगी…और अगर कोई कंपनी अमेरिका में बिजनेस करती है…तो उसे भी सरकार को ज्यादा टैक्स देना होगा। ट्रंप की दलील है…इनकम टैक्स को खत्म कर और दूसरे देशों पर टैरिफ बढ़ाकर…वो अमेरिका को अमीर बना देंगे…जिस तरह 1912-13 के दौर में हुआ था.