इंजीनियर विमल नेगी के दोषियों को नहीं बख्शेगी सरकार
पावर कारपोरेशन के जनरल मेनेजर स्व.विमल नेगी के मामले में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी लोग इसमें नामजद होंगे उनपर सरकार कार्रवाई करेगी। किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उप.मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह सदन में आश्वासन देना चाहते हैं कि इस मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के एक अधिकारी की जान गई है ऐसे में वह आश्वासन देना चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले की जांच में जो भी बातें सामने आएंगी सरकार उसमें उसी हिसाब से कदम उठाती जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि विमल नेगी मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में अब जांच में जो भी नाम सामने आएंगे वह सभी नामजद होते जाएंगे। इससे पहले प्वाइंट ऑफ ऑर्डर में विधायक रणधीर शर्मा ने विमल नेगी मौत मामले में हुई एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एफआईआर में केवल एक ही अधिकारी का नाम पद सहित अंकित है जबकि दूसरे अधिकारी का नाम नहीं लिखा है, केवल पदनाम लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिजन और विपक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार इन सभी विषयों पर क्या कार्रवाई कर रही है इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।
इस पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीच में बोलते हुए कहा कि विधायक ने जो वक्तव्य दिया है वह प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नहीं आता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सूचना लिखता है उसी हिसाब से एफआईआर लिखी जाती है। अगर किसी को ऐड करना या डिलीट करना है तो धारा 161 के बयान में होता है।