एक दिन आटा नहीं था अब देश-विदेश से मदद के लिए उठे हाथ, भूखा नहीं सोएगा पंजाब का स्कूली बच्चा अमृत
पंजाब के फिरोजपुर के गांव सैदेके नोल के सरकारी स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अमृत अब भूखा नहीं सोएगा। क्योंकि अब इस गरीब परिवार के मदद के लिए सैकड़ों हाथ आगे बढ़े हैं।
घर पर आटा नहीं था, भूखे पेट स्कूल आया हूं… यह शब्द अब हर उस शख्स के कानों में गूंज रहे हैं, जिन्होंने फिरोजपुर के गांव सैदेके नोल के मासूम अमृत (5) की मार्मिक वीडियो देखी है। वहीं अब इस गरीब परिवार की मदद के लिए सैकड़ों हाथ आगे बढ़े हैं। आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे मासूम अमृत के परिवार की मदद के लिए कई लोग, संस्थाएं आगे आई हैं। यहां तक कि परिवार की सहायता के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं।