5.5 C
New York
November 22, 2024
NationNews
Home » Blog » एचआरटीसी के 87 रूटों को 573 आवेदन, 20 रूटों को नहीं मिले खरीददार,प्राइवेट बस आपरेटरों ने दिखाई दिलचस्पी
Latest News

एचआरटीसी के 87 रूटों को 573 आवेदन, 20 रूटों को नहीं मिले खरीददार,प्राइवेट बस आपरेटरों ने दिखाई दिलचस्पी

एचआरटीसी के 87 रूटों को 573 आवेदन, 20 रूटों को नहीं मिले खरीददार

प्राइवेट बस आपरेटरों ने दिखाई दिलचस्पी
एचआरटीसी द्वारा सरेंडर किए गए रूटों को हासिल करने में निजी बस ऑपरेटर अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इनका काफी ज्यादा रूझान इसमें सामने आया है। प्राइवेट ऑपरेटरों ने सरेंडर रूटों के बारे में पूरी पड़ताल के बाद आवेदन किए हैं और सामने आया है कि 87 रूटों के लिए 573 लोगों के आवेदन आए हैं। इन रूटों को मई महीने में विज्ञापित किया था और अभी तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी अब सरकार ने 168 और रूटों को सरेंडर करने की अनुमति दे दी है, जिनको भी विज्ञापित कर दिया है।
मगर सोमवार से इनके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पूर्व में एचआरटीसी ने ऐसे 107 रूटों को खुद के लिए अनवायबल माना था , मगर प्राइवेट ऑपरेटरों के लिए यह रूट फायदे के साबित होंगे। इन 107 रूटों में से 87 के लिए 573 आवेदन आ चुके हैं, जिनकी छंटनी की जा रही है और जरूरी औपचारिकताएं परिवहन विभाग पूरी कर रहा है। जल्दी ही इन रूटों को प्राइवेट ऑपरेटरों को सौंप दिया जाएगा, जिससे लोगों को वहां पर बसों की सुविधा मिले। 107 में से 20 रूट ऐसे हैं, जिनके लिए किसी ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
सरकार ने 168 नए रूट विज्ञापित कर दिए हैं जिनको एचआरटीसी ने सरेंडर कर दिया है। इन रूटों पर सोमवार से ऑनलाइन आवेदनों का दौर शुरू हो जाएगा और देखना होगा कि इनमें कितने प्राइवेट ऑपरेटर दिलचस्पी दिखाते हैं। एचआरटीसी के अब तक कुल 275 बस रूट सरेंडर हो चुके हैं, जिनमें कुछ रूट घाटे के भी हैं।
275 रूट पर नहीं चलेंगी एचआरटीसी बसें
बता दें कि एचआरटीसी को सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है लिहाजा वह खुद के लिए घाटे के रूट सरेंडर कर रहा है

Related posts

हर जागरुक व्यक्ति व राजनीतिक विश्लेषक जानता था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव के साथ होने तय है-विद्रोही

Nation News Desk

अमृतसर में बॉर्डर के गांव से मिले पाकिस्तानी हथियार, बीएसएफ को सर्च के दौरान मिली सफलता

Nation News Desk

राज्यपाल ने कुल्लू जिले के आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!