कांग्रेस के 14 सीटों के सबूत के साथ हरियाणा ईवीएम हैकिंग मामला हाईकोर्ट में
हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैक का मामला अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दावा किया है कि चुनाव में 14 विधानसभा सीटों पर धांधली की गई है, जिसके लिए पार्टी के पास पर्याप्त सबूत हैं। कांग्रेस ने जिन 14 सीटों पर ईवीएम हैकिंग का दावा किया है, उनमें चार सीटें ऐसी हैं, जिन पर जीत-हार का अंतर 3000 से कम है। वहीं, एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जिस पर भाजपा उम्मीदवार ने महज 32 वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि आठ अक्तूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी
इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके भाजपा जीतेगी, यह दावा किया गया था। उदयभान ने कहा तीन मैसेज दीपक बाबरिया को मिले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब थी। इस कारण से हमें ये मैसेज नौ अक्तूबर को मिल पाए। अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें सुबह आठ अक्तूबर को मिल जाते तो हम नतीजों से पहले भंडाफोड़ कर देते। उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की है। उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था कि 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है। उदयभान ने कहा कि, इस मामले में जो व्यक्ति है, दीपक बावरिया उसको जानते हैं। उदयभान ने कहा दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे, तो उसका मर्डर हो सकता है, इसलिए वह उसका नाम नहीं बता रहे हैं। उदयभान ने कहा चुनाव आयोग में कांग्रेस ने शिकायत की थी, लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था।