9.4 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » केसीसी बैंक दो जीएम को चार्जशीट करने की तैयारी में
Latest News

केसीसी बैंक दो जीएम को चार्जशीट करने की तैयारी में

केसीसी बैंक दो जीएम को चार्जशीट करने की तैयारी में

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की बैठक में चर्चा
बैंक में कुछ भी ठीक नहीं, लंबे समय से चल रही खींचतान


कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की बुधवार को चेयरमैन कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बीओडी सदस्यों ने अपने ही बैंक के दो जीएम को चार्जशीट करने पर चर्चा की। कुछ निदेशकों ने इस निर्णय पर अपना विरोध भी जताया, लेकिन कुछ ने कई आरोप लगाए। कांगड़ा बैंक में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बैंक के एमडी भी बीओडी बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं।, जिन जीएम पर बीओडी कार्रवाई करने के मूड़ में है वह भी छुट्टी पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि बैंक में ग्रेड चार से ग्रेड तीन के लिए प्रोमोशन हेतु एक टेस्ट करवाने को लेकर बीओडी सदस्य और कुछ अधिकारियों के बीच ठन गई। बीओडी के कुछ लोग टेस्ट न करवाने के फेवर में थे, जबकि कुछ टेस्ट के माध्यम से प्रोमोशन देने की बात कर रहे थे।
इसके अलावा अन्य कारण यह बताया जा रहा है कि बैंक के निदेशक देश राज ने दोनों ही जीएम पर बैठक के दौरान लिखित आरोप पढ़े और अधिकर सदस्यों के समर्थन के बाद उन्हें चार्जशीट करने की बात कही। आरोप लगने के बाद उसकी जांच करवाई जाती है और जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद उन पर आगामी कार्रवाई की जाती है।
बैंक कर्मियों को मिलेगा बोनस
कांगड़ा बैंक के कर्मचारियों को बीओडी की बैठक में बोनस देने का भी अहम निर्णय लिया गया। कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा आठ सितंवर को ग्रेड फोर से ग्रेड थ्री के लिए होने वाला टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। उसके बाद ही प्रोमोशन हो पाएगी।

Related posts

New campus of Hamirpur Medical College to have world-class facilities: CM

Nation News Desk

MissAseatic India, the New Benchmark in International Beauty Pageants

Nation News Desk

सावन माह में भोले शंकर की भक्ति में रंगा कुनिहार जनपद,अमृत काल मे शिव महापुराण का आनन्द ले रहे भक्त जन

Nation News

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!