गग्गल एयरपोर्ट के साथ पेरीफेरी रोड के लिए भूमि खरीदेगा पर्यटन विभाग
हवाई पट्टी के साथ अब 12 मीटर अतिरिक्त जमीन खरीदी जाएगी
सुरक्षा एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए ली गई भूमि के अलावा अब 12 मीटर अतिरिक्त जमीन खरीदी जाएगी। हवाई पट्टी के वाहर बनने वाले पेरीफेरी रोड के लिए पर्यटन विभाग भू-मालिकों से इस भूमि की सीधे खरीद करेगा। इसके लिए लैंड कलेक्टर व एसडीएम कांगड़ा ने पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है, जिससे छूटे हुए खसरा नंबरों की सीधी खरीद की जा सके। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए तमाम सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास चल रहे हैं। हवाई अड्डे के लिए लगाए गए पिलरों के अलावा उसके साथ-साथ 12 मीटर पेरीफेरी रोड बनाना प्रस्तावित है। पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा सहित आसपास के लोगों को कनेक्ट करने के लिए बनने वाले इस सडक़ मार्ग के लिए पर्यटन विभाग सीधे भूमि मालिकों से जमीन खरीद करेगा।
हवाई पट्टी बनाने के लिए ली गई भूमि के रेट पर ही विभाग भी स्थानीय लोगों से सीधे नेगोशेसन कर संबंधित जमीन की खरीद करेगा। हवाई अड्डे के लिए जमीन संबंधित कार्य को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अब पेरीफेरी रोड के लिए भी काम शुरू हो गया है, जिससे आने वाले समय निर्माण करने वाली कंपनियों सहित आसपास रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और काम आसानी से आगे बढ़ सके। इससे पहले कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए करीब 160 करोड़ रुपए सहमति देने वाले भूमि मालिकों को दिए जा चुके हैं। जबकि अन्य मुहाल के अवार्ड तैयार कर सरकार को भेज दिए हैं, जिससे संबंधित लोगों को धनराशी देकर विस्तारीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।