गाजा में आईडीएफ लगातार बरपा रही कहर; रात भर हुए हमलों में 23 की मौत, नहीं पहुंच पा रही राहत सामग्री
गाजा में आईडीएफ लगातार बरपा रही कहर; रात भर हुए हमलों में 23 की मौत, नहीं पहुंच पा रही राहत सामग्री
ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस्राइल के ऑपरेशन गिदोन चैरियट के तहत गाजा में विस्तारित सैन्य अभियानों की निंदा की है। यूरोपीय नेताओं ने गाजा में इस्राइल के प्रतिबंधों और पश्चिमी तट में बस्तियों के विस्तार की आलोचना की और धमकी दी कि अगर इस्राइल ने अपना आक्रमण नहीं रोका तो प्रतिबंधों समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।
इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी में हवाई हमला लगातार जारी है। इस बीच, आईडीएफ ने खान यूनिस, डेर अल-बलाह और जबालिया में गुरुवार रातभर ताबड़तोड़ हमले किए। इन हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए। सेंट्रल गाजा के नासिर, अल-अक्सा और अल-अहली अस्पतालों ने इस बारे में जानकारी दी।