घाटे के और 40 रूट सरेंडर, परिवहन विभाग ने निजी ऑपरेटरों से मांगे आवेदन, यह है लास्ट डेट
3 मार्च तक मांगे निजी बस ऑपरेटरों से आवेदन
पहले 84 रूटों का हो चुका है आबंटन मगर अब तक नहीं चली बस
हिमाचल पथ परिवहन निगम के घाटे के 40 और रूट सरेंडर हो गए हैं। एचआरटीसी ने अपनी इस सूची को संशोधित करके परिवहन विभाग को भेजा था और परिवहन विभाग ने इसे अधिसूचित कर दिया है। बस 3 मार्च तक परिवहन विभाग ने इसपर निजी ऑपरेटरों से आवेदन मांगे हैं। इससे पहले परिवहन विभाग 84 रूट आबंटित कर चुका है। हालांकि उनपर अभी तक बसें नहीं चली हैं और मार्च महीने तक का उनके पास समय है। मगर एचआरटीसी लगातार अपने घाटे वाले रूट सरेंडर करता जा रहा है और यह सिलसिला अभी जारी है। अलग-अलग आरटीओ के तहत यह रूट आते हैं जिनके लिए अब आवेदन मांग लिए गए हैंं। देखना होगा कि कितने लोग इनपर आवेदन करते हैं। फिलहाल जब तक निजी बसों के लिए इन रूटों को आबंटित नहीं कर दिया जाता तब तक एचआरटीसी इनपर अपनी सेवाएं देता रहेगा। अभी परिवहन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए हंै। आवेदनकर्ता 3 मार्च तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इसका आबंटन किया जाएगा। परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि यह रूट केवल बोनाफाइड हिमाचली को ही दिए जाएंगे यानि बाहरी राज्य का कोई अन्य व्यक्ति इन रूटों को नहीं ले सकता। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार मिले इसके लिए यह शर्त रखी गई है। परिवहन निदेशक ने कहा कि आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें। यदि उनकी कोई शंका है तो वह इसके स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में जाकर पूछताछ कर सकते ह