चंडीगढ़, 08 फरवरी 2025: चंडीगढ़ के अनाज, फल एवं सब्जी मंडी सेक्टर 26 के आढ़तियों के साथ कल कृषि सचिव श्री हरि कालीकट, आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद आज मंडी सेक्टर 26 में नगर निगम एवं मार्केट कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान एवं अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान की देखरेख मार्केट कमेटी के प्रशासक श्री पवित्तर सिंह, पीसीएस ने की।
कल हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार मार्केट कमेटी ने आज मंडी से अनाधिकृत विक्रेताओं को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा विशेष सफाई अभियान चलाया। अब मंडी सेक्टर 26 चंडीगढ़ में नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि बाजारों के बुनियादी ढांचे एवं सफाई में सुधार हो सके, जिससे व्यापारियों एवं आम जनता दोनों को लाभ हो।