चंबा के अंकित अरोड़ा बने बीसीसीआई के परफार्मेंस एनालिस्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई की ओर से सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ परफार्मेंस एनालिस्ट की कमान दी गई है।
चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई की ओर से सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ परफार्मेंस एनालिस्ट की कमान दी गई है।
अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए इसमें टीम की सारी परफार्मेंस, वीडियो मानिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आगामी 27 नवंबर तक चलेगी। इससे पूर्व अंकित वर्ष 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं देने के बाद 2019 से एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं
एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद ने अंकित अरोड़ा को बधाई दी।