चम्बा मेडिकल कॉलेज में लगाया स्कैनर, अब तुरंत बनेगी पर्ची
चंबा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष के बाहर पर्ची बनाने के लिए काउंटर पर लगाया गया आभा आईडी एप
चंबा। अब मरीजों को पर्ची बनाने के लिए स्टाफ के साथ उलझना नहीं पड़ेगा। साथ ही भीड़ में खड़े होकर धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे। अब मरीज आभा आईडी से स्कैन करके आसानी से अपनी पर्ची बना पाएंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के आपातकालीन कक्ष के बाहर और पंजीकरण केंद्र के बाहर प्रबंधन ने स्कैनर लगा दिया है। इस स्कैनर को स्कैन करके मरीज सीधे पर्ची बना पाएंगे। जैसे ही मरीज स्कैनर पर आभा आईडी से स्कैन करेगा। उसका नाम पता सीधे पंजीकरण केंद्र के पास चली जाएगी। जहां पर पर्ची बनाने वाला स्टाफ उस नाम पते के अनुसार मरीज की पर्ची बना देगा। इसके बाद मरीज को वह पर्ची मिल जाएगी।
शुरुआत में इस व्यवस्था को लागू करने में प्रबंधन को भी परेशानी हो रही है तो वहीं मरीजों को भी इस नई व्यवस्था को समझना मुश्किल हो रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मरीजों को इस पर्ची बनाने की इस नई विधि के बारे में विस्तार से जानकारी भी दे रहे हैं।
चंबा मेडिकल कॉलेज में रोजाना 1,000 की ओपीडी रहती है। मरीजों को पंजीकरण केंद्र बाहर लाइनों में खड़े होकर अपनी पर्ची बनानी पड़ती है। इसमें मरीजों को काफी देर तक लाइनों में खड़े भी रहना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अब मरीज पंजीकरण केंद्र के बाहर सिर्फ अपने मोबाइल से स्कैन करेंगे। उनकी पर्ची बन जाएगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल महाजन ने बताया कि आभा आईडी से स्कैन करके मरीज आसानी से अपनी पर्ची बना सकते हैं। अब उन्हें लाइनों में धक्के खाने की भी जरूरत नहीं है