चम्बा मेडिकल हॉस्पिटल मे समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, प्रसव के बाद महिला की मौत
डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से टांडा रेफर की थी महिला
रातभर एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहे परिजन
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला दूसरे बच्चे के प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाई गई थी। एक दिन पहले ही महिला रोग विभाग के चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन करके प्रसव करवाया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला का रक्त स्राव बंद नहीं हुआ। चिकित्सकों ने उसके रक्त स्राव को बंद करने के लिए भरसक प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बुधवार देर रात को जब महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई तो उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। महिला को टांडा तक पहुंचाने के लिए जीवनदायिनी एंबुलेंस की जरूरत थी। इसमें वेंटिलेटर सहित ऑक्सीजन और अन्य जरूरी उपकरण मौजूद रहते हैं लेकिन महिला को चंबा मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। परिजन एंबुलेंस के लिए रात को इधर-उधर भटकते रहे। जब चिकित्सा अधीक्षक को एंबुलेंस के लिए फोन किया गया तो परिजनों को जानकारी दी गई कि मेडिकल कॉलेज की इकलौती एंबुलेंस किसी दूसरे मरीज को टांडा लेकर गई है। उसके लौटने पर ही उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध हो पाएगी। ऐसे में परेशान मरीज एंबुलेंस के लौटने के इंतजार में वहां घंटों बैठे रहे। मरीज को जल्द टांडा पहुंचाने के लिए परिजनों ने जिले के बाहर से निजी जीवनदायिनी एंबुलेंस को बुलाने का जुगाड़ भी कर लिया लेकिन इससे पहले कि एंबुलेंस चंबा पहुंच पाती, महिला ने दम तोड़ दिया। एक नवजात बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया। वहीं परिजनों की रोने की आवाज से पूरा अस्पताल गूंज उठा। यदि महिला को समय पर जीवनदायिनी एंबुलेंस मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती