8.6 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » चम्बा मे बिना मरम्मत रूटों पर दौड़ रहीं एचआरटीसी क़ी बसें
Himachal

चम्बा मे बिना मरम्मत रूटों पर दौड़ रहीं एचआरटीसी क़ी बसें

चम्बा मे बिना मरम्मत रूटों पर दौड़ रहीं एचआरटीसी क़ी बसें

हर मोड़ पर खराब हो रही है HRTC क़ी बसें लोग इन बसों मे सफर करना पसंद नहीं कर रहे है
चंबा। पथ परिवहन निगम चंबा डिपो में बिना मरम्मत के ही रूटों पर एचआरटीसी की बसों को दौड़ाया जा रहा है। कारण यह है कि चंबा डिपो में कलपुर्जों की कमी पूरी नहीं हो पाई है। मरम्मत के अभाव में बसें एक तो खटारा होती जा रही हैं वहीं, बसें हर मोड़ पर रुक जाती हैं। इतना ही नहीं, बीते दिनों भी चलती बस का टायर निकल गया। इसके चलते 35 सवारियां बाल-बाल बच गईं। लंबे अरसे से चंबा डिपो में नई बसें नहीं आई हैं। खटारा बसों से ही काम चलाया जा रहा है। चार से पांच किमी तक का ही ये बसें सफर कर पाती हैं, जिसके बाद हांफ जाती हैं। इसके बाद बसें कई दिन तक सड़क किनारे खड़ी रहती हैं क्योंकि, कलपुर्जों की कमी के चलते उनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। चंबा वर्कशॉप से बसें देरी से निकल रही हैं। ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं। चंबा डिपो में बसों से लेकर कर्मचारियों और कलपुर्जों की कमी चल रही है। हालात ये हैं कि लगभग 30 बसें मरम्मत के इंतजार में बस स्टैंड में खड़ी हैं। वहीं कई रूट निगम ने बंद कर दिए हैं क्योंकि, कलपुर्जे न आने से बसों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। उधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह का कहना है कि कलपुर्जों की मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द सप्लाई पहुंच जाए।

Related posts

सुक्खू है तो संभव है : 15 दिन में बदलने लगी काला पानी कहे जाने वाले डोडरा क्वार की तस्वीर, बनने लगीं सड़कें

Nation News Desk

नेता प्रतिपक्ष का सियासी तंज, भ्रष्टाचार नहीं, समोसों की हो रही है जांच

Nation News Desk

प्रदेश में हरित एवं सतत् विकास साझेदारी परियोजना का शुभारंभ

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!