चम्बा-साहो मार्ग पर बाइक व टिप्पर की टक्कर, आईटीआई प्रशिक्षु की मौत
चम्बा: चम्बा-साहो मार्ग पर बाइक व टिप्पर में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक राइडर की मौत हो गई। राइडर की पहचान मोनू पुत्र स्वर्गीय पुन्नू राम निवासी गांव झिकडू डाकघर साहो के रूप में हुई है। वह निजी आईटीआई का प्रशिक्षु था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। मोनू वीरवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद बाइक पर घर वापिस लौट रहा था। इसी दौरान पावर हाऊस के निकट विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा भिजवाया। जहां घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।