जम्मू में ड्यूटी पर तैनात देहरा के आईटीबीपी जवान की मौत
जिला कांगड़ा के देहरा के 41 वर्षीय आईटीबीपी जवान संदीप कुमार पुत्र बलबीर सिंह की जम्मू में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बढल ठोर में बेटे की मौत की अचानक खबर मिलते ही बुजुर्ग मां-बाप और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। संदीप कुमार मां-बाप का इकलौता सहारा था। संदीप ठाकुर अभी हाल ही में गत 17 दिसंबर को अपनी दादी के निधन पर अपने घर आए थे और नौ दिन पहले यानी 20 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर गए थे। पिता बलबीर सिंह ने बताया कि हमे संदीप की यूनिट जम्मू से सूचना मिली की आपका बेटा बीमार हो गया है और जम्मू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
रिश्तेदार तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी। अब संदीप की मौत कैसे हुई है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसडीएम देहरा शिल्पा बेक्टा व विधायक कमलेश ठाकुर ने जवान की मौत पर शोक प्रकट किया है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि सोमवार शाम जवान की पार्थिव देह देहरा पहुंच गई है और अस्पताल में रखी गई है। मंगलवार सुबह गांव पहुंचाई जाएगी।