टूट गया हिटमैन रोहित शर्मा का रिकार्ड, भारत के यह तीन बल्लेबाज भी पिछड़े
सिक्सर किंग और हिटमैन नाम से मशहूर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकार्ड टूट गया है। और तो और भारत के दो और बल्लेबाज भी इस रिकार्ड के आगे पीछे रह गए हैं। हम बात कर रहे हैं टी-20 प्लेयर अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ नजारे लगा दिए। अपनी 135 रन की पारी में अभिषेक शर्मा ने जहां 37 गेंदों में शतक ठोंक दिया, वहीं 13 छक्के लगाकर कई रिकार्ड तोड़ दिए। मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर उन्होंने रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने टी-20 मैच में वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाए थे और यह रिकार्ड आज तक नहीं टूटा था।
हालांकि संजू सैमसन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही पारी में 10 छक्के लगाकर रोहित शर्मा के रिकार्ड की बराबरी कर ली थी, लेकिन वह हिटमैन के रिकार्ड को नहीं तोड़ पाए थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2024 में एक पारी में 10 छक्के लगाकर रोहित शर्मा और संजू सैमसन के रिकार्ड की बराबरी कर ली, लेकिन वह भी इसके आगे नहीं बढ़ पाए। अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में अभिषेक शर्मा ने एक ऐसी पारी खेली, जिसे सदियों तक याद तो रखा ही जाएगा, साथ ही रिकार्ड के मामले में भी यह पारी यादों के रूप में क्रिकेट की डायरी में शुमार हो गई है। अपनी एक पारी में 13 सिक्स लगाकर अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
सिर्फ युवराज सिंह की सुनते हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा का कहना है कि उनके कैरियर में युवराज सिंह का सबसे बड़ा योगदान है। युवराज सिंह इकलौते शख्स हैं,