डलहौजी मे घास काटने से रोका तो दराटी से कर दिया लहूलुहान
घास काटने से रोका तो दराटी से कर दिया लहूलुहान
डलहौजी के बनवाली गांव की घटना
पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी
चंबा। पुश्तैनी जमीन पर पेड़ से घास काटने से रोकने पर महिला ने दराटी से हमला कर दूसरी महिला को लहूलुहान कर दिया। यह घटना डलहौजी के बनवाली गांव की है। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को दूसरी महिला के चंगुल से छुड़वाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि 7 जनवरी को सुबह सवा दस बजे जब वह अपनी जमीन पर घास एकत्रित कर रही थी तो इतने में उसके घर के समीप पुश्तैनी जमीन पर उगे एक पेड़ से घास काटने की आवाज सुनाई दी। इस पर जब वह उस पेड़ के पास पहुंची तो उसने घास काट रही महिला को उसकी जमीन पर उगे पेड़ से घास न काटने के लिए रोका। इस महिला ने उसके साथ बहसबाजी करते हुए हाथ में पकड़ी दराटी से ही हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें