डांड मे मकान से देवदार के 24 स्लीपर बरामद
वन विभाग की टीम ने कब्जे में ली लकड़ी, बाप-बेटे पर मामला दर्ज कर जांच तेज
वन विभाग की टीम ने छतरी ब्लाक की सलोह बीट की ग्राम पंचायत भावला के डांड गांव में एक निर्माणाधीन मकान से देवदार लकड़ी के 24 स्लीपर बरामद किए हैं। इस लकड़ी का प्रयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान के निर्माण कार्य में किया जा रहा था। वन विभाग की पूछताछ में आरोपियों ने मालिकाना हक वाली निजी भूमि से पेड़ काटने की बात स्वीकारी है। मगर पेड़ काटने की विभागीय अनुमति न होने के चलते वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों के मालिकाना हक वाली जमीन से पेड़ काटने के दावे की सच्चाई जानने के लिए राजस्व विभाग से निशानदेही भी करवाने जा रही है। गुरुवार को आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा करने के साथ ही विभागीय में जांच सहयोग करने को कहा गया है।
डीएफओ कृतज्ञ कुमार बोले, तफ्तीश तेज
उधर, डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देवदार की लकड़ी के स्लीपरों को कब्जे में लेकर बाप-बेटे के खिलाफ मामला नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई है। मालिकाना हक वाली भूमि से पेड़ काटने के लिए भी विभाग से अनुमति हासिल करनी होती है। जमीन के मालिकाना हक की वास्तुस्थिति का पता लगाने के लिए जमीन की निशानदेही करवाई जा रही है।