डाक पार्सल कंटेनर में पशुओं की तस्करी, युवकों ने रेस्क्यू किए 25 मवेशी, तीन गिरफ्तार
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत देहवी में पशु तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय युवाओं ने भवाणा टनल से पहले देहवीं के पास एक हरियाणा नंबर के कंटेनर से 17 भैंसें और आठ छोटे बच्चे कुल 25 भैंसों को बरामद कर चालक व दो अन्य साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे और तीनों लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी जडोल ने बताया कि मंगलवार रात को जब वह डैहर से घर लौट रहा था तो संदिग्ध हालत में खड़े कंटेनर की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वाहन के भीतर ठूंस-ठूंस कर भरे मवेशी पाए गए। वाहन चालक और साथियों से वैध परमिट व दस्तावेज मांगे गए, मगर वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।
पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस पनसीम पुत्र शरीफ अहमद, निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, मो. फैसल पुत्र जमीर अहमद, निवासी मोहल्ला गंगोह, सहारनपुर उत्तर प्रदेश और इंतजार पुत्र अख्तर जोगिया, निवासी मस्जिद जोगिया नाकुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कंटेनर को कब्जे में लिया तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अवैध पशु तस्करी के नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी।