डिपुओं में मिलेगा कैमिकल मुक्त मक्की से तैयार आटा, प्राकृतिक खेती विंग ने शुरू की खरीद
प्रदेश भर में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को खरीदने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है।
सरकार की ओर से अब लोगों को डिपुओं में भी कैमिकल मुक्त मक्की का आटा उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश भर में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को खरीदने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। प्राकृतिक खेती विंग के अनुसार इस मक्की से शुद्ध आटा तैयार कर सिविल सप्लाई कारपोरेशन के डिपुओं में बेचा जाएगा। डिपुओं में आटे को एक और पांच किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा। हालांकि अभी इसके दाम तय नहीं हुए हैं।
बाज़ार में आम तौर पर मक्की को 15 से 20 रूपये प्रतिकिलो तक दाम मिलते हैं, लेकिन सरकार किसानों से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 30 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से मक्की खरीदी है। खरीदी गई मक्की की टेस्टिंग नौणी विश्वविद्यालय की क्रॉप लैब में की जा रही है। यहां पर मक्की की पूरी टेस्टिंग के बाद देखा जाएगा कि उसमें केमिकल न हो, क्योंकि पूरी तरह से ऑर्गेनिक मक्की ही किसानों से ली जाएगी। यदि इसमें थोड़ा सा भी केमिकल मिलता है, तो उसे किसानों को वापस कर दिया जाएगा