ड्राई स्पेल से धर्मशाला में सूख गया 50 फीसदी पेयजल, गेहूं की बिजाई पर पड़ रहा ज्यादा असर
गेहूं की बिजाई पर पड़ रहा ज्यादा असर; किसान परेशान, मेघ न बरसे, तो पेयजल को होगी मारामारी
हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं, जिससे पेयजल योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। गैर सिंचित क्षेत्रों में किसान भी बुरी तरह से परेशान होकर हर दिन बारिश के देवता से गुहार लगा रहे हैं। सूखी ठंड, आसमान में छाई धुंध व धूल से लोग बीमार होने लगे हैं और अस्पतालों में भी ओपीडी बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में दो साल बाद अक्तूबर और नवंबर में फिर सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। गत पहली अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रदेश में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2022 में अक्तूबर और नवंबर के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई थी। इस साल भी मानसून जाने के बाद से राज्य में नाममात्र की ही बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जिनमें एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहुल-स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई। डेढ़ महीने का लंबा ड्राई स्पैल होने से खेतों की नमी कम हो गई है, जिस कारण किसान अभी तक गेहूं की बिजाई नहीं कर पाए हंै। इसके अलावा सूखे का असर पेयजल स्कीमों पर भी पडऩे लगा है। धर्मशाला जलशक्ति मंडल के एक्सईएन सुमित विमल कटोच का कहना है कि प्रदेश में बारिश न होने से पेयजल स्कीमों पर भी बड़ा असर पडऩा शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि ड्राई स्पैल से 50 फीसदी पेयजल परियोजनाएं प्रभावित होने लगी हंै।
हालांकि अभी विभाग पानी की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन जल्द बारिश नहीं हुई, तो पेयजल संकट गहरा सकता है।