तथ्य पेश करें, सरकार जांच करवाने को तैयार, स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं को स्पष्ट लहजे में कहा कि वे तथ्यों के आधार पर आरोप लगाएं। सरकार तथ्यों पर जांच करवाने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष काम रोको प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री ने नादौन में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर जबाब देते हुए कहा कि एचआरटीसी को बेची गई जमीन की भाजपा जो कीमत बता रही है, वह वर्ष 2015 की है। वर्ष वर्ष 2015 में 80 कनाल जमीन 4.75 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी देकर दो करोड़ रुपए में खरीदी गई थी।
यह जमीन एनएच के नजदीक है, इसलिए इसका सर्किल रेट बढ़ गया है, जिस कारण इसकी कीमत छह करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई। इस जमीन की खरीद-फरोख्त में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए पीपीई किट और सेनेटाइजर घोटाले के किंगपिन की खिलाफ तत्कालीन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
विपक्ष ने नहीं किया विरोध
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार द्वारा विधेयक पेश किए जाने का विपक्ष ने विरोध नहीं किया। इस दौरान विपक्ष का संख्या बल कम था, जबकि सत्तापक्ष पूरी संख्या में सदन में हाजिर था। विधानसभा के नियम 326 के तहत विधानसभा अध्यक्ष को कई विशेषाधिकार प्राप्त हैं, जिनका प्रयोग करते हुए उन्होंने ये विधेयक पेश करने की अनुमति दी। विपक्ष इसे ज्यादा तूल न दे।
सरकार किसी भी योजना को रोकना नहीं चाहती
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने केंद्र को यह लिखकर दिया था कि हमारी योजनाएं पूरी हो गई हैं और सभी जगह नल लगे हैं।