तेलका मे महिला को एक हजार ऑनलाइन भेजकर लगाया 70 हजार का चूना
चम्बा तेलका की मौड़ा पंचायत के हठेड़ गांव का मामला
साइबर ठग ने प्रसूता को स्वीकृत राशि देने का दिया हवाला
साइबर ठगों ने एक हजार रुपये गूगल पे के जरिये भेजकर महिला को 70 हजार रुपये का चूना लगा दिया। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत तेलका क्षेत्र की मौड़ा पंचायत के हठेड़ गांव में ये मामला सामने आया है। खाते से पैसे डेबिट होने का मैसेज देखकर पीड़िता के पांव तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने इसकी ऑनलाइन शिकायत किहार थाना में कर दी है।
पीड़िता लता देवी पत्नी अजय कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के उपरांत उनके खाते में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पैसे आने हैं। उन्होंने बताया कि छह फरवरी की सुबह उन्हें एक नंबर से कॉल आई। उन्हें बताया गया कि उनके घर बेटी के जन्म पर अब विभाग की ओर से उन्हें एक हजार रुपये भेजे गए हैं, जिसका स्क्रीन शॉट भी उनके मोबाइल नंबर पर भेजा गया है। महिला ने अपने मोबाइल में एक हजार रुपये देखे तो वे साइबर ठग की बातों में आ गई। साइबर ठग ने उनके मोबाइल पर एक और लिंक भेजकर उसे क्लिक करने की बात कही। महिला ने साइबर ठग के कहे अनुसार भेजे गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उसके खाते से सीधे 70 हजार रुपये डेबिट हो गए। महिला ने जब दोबारा उस नंबर पर कॉल करनी चाही तो फोन स्विच ऑफ हो गया। कुछ ही देर में उनके खाते से 70 हजार रुपये डेबिट होने का मोबाइल पर मैसेज आ गया। मैसेज देखकर महिला सन्न रह गई। उसने समय न गंवाते हुए तुरंत अपने पति को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दी।