दिल्ली से मंडी आ रही HRTC बस के चालक की चंडीगढ़ में मौत
HRTC सुंदरनगर डिपो के दिल्ली-मंडी रूट पर रविवार को दिल्ली से मंडी आ रही बस के चालक 50 वर्षीय बेली राम का चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में रात 2 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चालक बेली राम ने चंडीगढ़ बस स्टैंड में बस को काउंटर पर लगाते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक की मौके पर मौत हो गई। घायलावस्था में चालक को परिचालक व अन्य लोगों ने निकटम अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक चालक बेली राम बल्ह उपमण्डल के गांव बनौण डाकघर संध्याणि जिला मंडी का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलने पर चालक के परिजन और एचआरटीसी सुंदरनगर से कर्मी चंडीगढ़ पहुंच गए है। चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
एचआरटीसी सुंदरनगर से अतिरिक्त चालक परिचालक को चंडीगढ से बस सुंदरनगर लाने के लिए भेजा गया है। वहीं, सुंदरनगर डिपो कर्मियों में भी साथी चालक की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक पसरा हुआ है। एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने डिपो के चालक बेली राम के चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत होने की पुष्टि करते हुए दुख प्रकट किया है।