दो नशा तस्कर गिरफ्तार
दिनांक 12/13-08-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की सुबाथु की तरफ से एक मोटर साइकिल आ रही है जिस पर दो युवक बैठे है जो उपरोक्त दोनों युवक चिट्टा/हेरोइन बेचने का धन्दा करते है तथा आज भी यह दोनों भारी मात्रा चिट्टा/हेरोइन छुपाकर सप्लाई करने के लिए ले जा रहे है i इस सुचना पर पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए सनोगी नामक स्थान के समीप नाकाबंदी करके उक्त मोटर साइकिल को रोककर चैक करके मोटर साइकिल पर बैठे दो युवकों जिनके नाम अंकुश कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी गाँव नम्होल डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 28 वर्ष व नितीश पुत्र श्री जयप्रकाश निवासी गाँव टियुकरी (स्यांवा) डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 28 वर्ष मालूम हुए के कब्जा से 4.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान उक्त मामले में संलिप्त आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त है। मोटरसाइकिल को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I