दो सडक़ हादसों में चार की मौत, एक घायल
बद्दी के ढेला चौक पर भिड़े दो मोटरसाइकिल
औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत ढेला चौक पर दो मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़त में दो मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार में हुए इस हादसे में हालात ये थे कि टक्कर के बाद दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत ढेला चौक के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल चालकों के लिए काल बन गई, ढेला चौक पर बीच सडक़ दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल चालकों अरुण पुत्र सोजी निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरे नामालूम चालक की सिर के बल सडक़ पर गिरने से मौका पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि यह हादसा दोनों मोटरसाइकिल चालकों द्वारा मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार, लापरवाही व बीच सडक़ में चलाते हुए टकराने के कारण हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
रामपुर बुशहर में पहाड़ी से टकराई कार
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर भैरा खड़ के निकट एक कार दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। पुलिस ने पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घायल अमर सिंह पुत्र मनोज निवासी वीपीओ दत्तनगर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह लगभग सात बजे वह काकू सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल इंदौरा, जिला कांगड़ा, उम्र 26 वर्ष