नकली सोने की ईंट देकर ठगे दो लाख, हीरापुर के ग्रामीण को शातिरों ने लगाई चपत, पुलिस ने दबोचे
बिलासपुर के हीरापुर के ग्रामीण को शातिरों ने लगाई चपत, पुलिस ने दबोचे
जिला बिलासपुर के अंतर्गत हीरापुर गांव का एक व्यक्ति सोने की ईंट के नाम पर दो लाख की ठगी का शिकार हुआ है। ठगी का शिकार हुए इस व्यक्ति को शातिरों ने दोबार शिकार करने का प्रयास किया, लेकिन इस बार यह शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नाका लगाकर दबोचा है। पुलिस ने तीन ईंटों के साथ इन लोगों को पकड़ा है। अब पुलिस इन ईंटों की जांच करवाएगी कि यह ईंटे सोने की हैं या फिर नहीं। नंदलाल शर्मा निवासी हीरापुर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसे राजू नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने सोने की ईंट खरीदने की बात की।
शातिरों के झांसे में आकर नंदलाल रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर फिरोजपुर जिरका राजस्थान रवाना हो गए, जहां उन्होंने दो लाख देकर सोने की ईंट खरीद ली और घर वापस आ गए। जब ईंट को सुनार की दुकान में चैक करवाया तो वह नकली निकली। कुछ दिन बाद दोबारा राजू नाम के व्यक्ति का फोन आया और दो और सोने की ईंटे होने का दावा किया, लेकिन इस बार नंदलाल शर्मा ने उन्हें विश्वास में लेकर पैसों का प्रबंध होने के साथ यहां बुला लिया और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। दोनों ठग झंडूता थाना क्षेत्र के तहत पहुंचे। पुलिस ने दोनों को नाके क दौरान दबोच लिया। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि झंडूता क्षेत्र में दो व्यक्ति आए थे। इन दोनों लोंगों ने सोने की दो ईटें होने का दावा किया। एक व्यक्ति इनके झांसे में पहले आ चुका था। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद नाका लगाकर दोनों लोगों को पकड़ा गया।