पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
प्रदेश में 249 में से 125 वार्डों की डी-लिमिटेशन का काम शुरू
प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतीराज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के जिला परिषदों के 249 वार्डों में से 125 वार्डों की डी-लिमिटेशन का काम शुरू हो गया है। इसके तहत अब जिला परिषद के वार्ड विकास खंड की सीमा के भीतर ही बनेंगे। ऐसे में जहां प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा, वहीं चुनाव संबंधी कायों में आसानी होगी। लोगों को काम करवाने के लिए दूसरी जगह के बीडीओ के पास नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश में 125 वार्ड ऐसे हंै, जो विकास खंड की सीमा के बाहर हैं और दो या तीन ब्लॉक के अधीन आ रहे हैं। इससे जहां प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं चुनाव के दौरान मतों की गणना के कार्य में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। एक जिला परिषद के कई वार्ड के लोग दो या उससे ज्यादा के ब्लॉक में आने की वजह से लोग अपने वार्ड में वोट न करके दूसरे वार्ड में वोट कर रहे हैं, जिससे वोटों की गिनती का काम भी प्रभावित हो रहा है।
ब्लॉक की 50 हजार की आबादी को पूरा करने के लिए साथ लगते ब्लॉक के वार्डों को शामिल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए प्रदेश में 125 वार्डों के डी-लिमिटेशन का काम शुरू हो गया है। इस साल के दिसंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव प्रस्तावित हैं। पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत यह डी-लिमिटेशन का काम किया जा रहा है, ताकि चुनाव पंचायत संबंधी औपचारिकताओं को पूरा किया जा सके और नई वोटर लिस्ट भी तैयार की जा सकें।