पंच जूना दशनाम अखाड़ा छड़ी पहुंची भरमौर, आज डल को होगी रवाना
चौरासी मंदिर परिसर में पंडित ने साधु संतों का किया स्वागत
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
पंच जूना दशनाम अखाड़ा की छड़ी शनिवार को अपनी यात्रा के विभिन्न पड़ावों से होते हुए दोपहर बाद भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर पहुंची। चौरासी के प्रवेश द्वार पर पंडित लक्ष्मण दत्त शर्मा की अगवाई में छड़ी के साथ आए साधु-संतों का भव्य स्वागत हुआ और ढोल-नगाडों के बीच धर्मेश्वर महादेव के पुजारी रवि दत्त शर्मा ने कंधों पर पवित्र छड़ी को यहां स्थित दशनाम अखाडा में स्थापित कर दिया।
नतीजतन छडी के चौरासी में प्रवेश करते ही पूरा माहौल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। रात्रि ठहराव के बाद रविवार सुबह दशनाम छडी अपने अगले पडाव के लिए साधु-संतों के साथ रवाना हो जाएगी। रविवार सुबह दस बजे दशनाम छडी भरमौर से अपने अगले पड़ाव हड़सर के लिए रवाना होगी। रात्रि ठहराव हड़सर में करने के उपरांत नौ सितंबर को छडी धनछो पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद दस सितंबर को धनछो से सुबह आठ बजे डल झील की ओर रवाना होगी तथा शाही बडे न्हौण में 11 सितंबर को हिस्सा लेकर वापस लौट आएगी।
आज कुगती से निकलेगी छड़ी यात्रा
भगवान कार्तिक स्वामी की छडी यात्रा कुगती गांव से रविवार को मणिमहेश यात्रा के लिए डल झील की तरफ निकलेगी। इस दौरान उनका रात्रि ठहराव हड़सर में होगा। कदस सिंतबर को सुबह धनछो से मणिमहेश डल झील की ओर रवाना होगी और दोपहर 12 से एक बजे के बीच संचूई के शिव चेलों को डल तोडने की आज्ञा प्रदान करेगी। 11 सितंबर को अष्टमी होगी और इसी दिन यात्रा भी संपन्न हो जाएगी।