8.4 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » पंच जूना दशनाम अखाड़ा छड़ी पहुंची भरमौर, आज डल को होगी रवाना
Latest News

पंच जूना दशनाम अखाड़ा छड़ी पहुंची भरमौर, आज डल को होगी रवाना

पंच जूना दशनाम अखाड़ा छड़ी पहुंची भरमौर, आज डल को होगी रवाना

चौरासी मंदिर परिसर में पंडित ने साधु संतों का किया स्वागत
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
पंच जूना दशनाम अखाड़ा की छड़ी शनिवार को अपनी यात्रा के विभिन्न पड़ावों से होते हुए दोपहर बाद भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर पहुंची। चौरासी के प्रवेश द्वार पर पंडित लक्ष्मण दत्त शर्मा की अगवाई में छड़ी के साथ आए साधु-संतों का भव्य स्वागत हुआ और ढोल-नगाडों के बीच धर्मेश्वर महादेव के पुजारी रवि दत्त शर्मा ने कंधों पर पवित्र छड़ी को यहां स्थित दशनाम अखाडा में स्थापित कर दिया।
नतीजतन छडी के चौरासी में प्रवेश करते ही पूरा माहौल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। रात्रि ठहराव के बाद रविवार सुबह दशनाम छडी अपने अगले पडाव के लिए साधु-संतों के साथ रवाना हो जाएगी। रविवार सुबह दस बजे दशनाम छडी भरमौर से अपने अगले पड़ाव हड़सर के लिए रवाना होगी। रात्रि ठहराव हड़सर में करने के उपरांत नौ सितंबर को छडी धनछो पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद दस सितंबर को धनछो से सुबह आठ बजे डल झील की ओर रवाना होगी तथा शाही बडे न्हौण में 11 सितंबर को हिस्सा लेकर वापस लौट आएगी।
आज कुगती से निकलेगी छड़ी यात्रा
भगवान कार्तिक स्वामी की छडी यात्रा कुगती गांव से रविवार को मणिमहेश यात्रा के लिए डल झील की तरफ निकलेगी। इस दौरान उनका रात्रि ठहराव हड़सर में होगा। कदस सिंतबर को सुबह धनछो से मणिमहेश डल झील की ओर रवाना होगी और दोपहर 12 से एक बजे के बीच संचूई के शिव चेलों को डल तोडने की आज्ञा प्रदान करेगी। 11 सितंबर को अष्टमी होगी और इसी दिन यात्रा भी संपन्न हो जाएगी।

Related posts

काँगड़ा टूरिज्म कैपिटल के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों पर सीएम का पलटवार

Nation News Desk

जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मण्डी में सप्ताह में दो दिन शल्य चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध

Nation News Desk

मंडी में फ़सल बिक्री की प्रक्रिया का सरलीकरण करें : कृषि मंत्री

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!