पंजाब में बड़ा हादसा बॉयलर फटने से गिरी बिल्डिंग की छत, 20 मजदूर दबे 14 निकले सुरक्षित, मलबे में छह की तलाश
थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी अमनदीप बराड़ का कहना है कि चार से पांच लोगों के दबे होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
फोकल प्वाइंट की ड़ाइंग फैक्टरी में फटा ब्वायलर, छत गिरी और मलबे के नीचे दबे छह मजदूर
पंजाब के लुधियाना स्थित फोकल प्वाइंट के फेज आठ में स्थित कोहली डाईंग में शनिवार की शाम को बॉयलर फट गया। बॉयलर का धमाका इतना था कि उसके आवाज से दो मंजिला छत का पिछले हिस्सा भरभरा कर गिर गई। इसमें 15 से 20 मजदूर नीचे दब गए। हादसे के आधा घंटा बाद बारह से अधिक मजदूर मलबे से बाहर निकल आए। उनमें से एक का पैर कट गया। छह लोगों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक छह से सात मजदूर नीचे दबे हुए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। सूचना मिलनेके बाद जहां जिले के पुलिस अधिकारी के साथ साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, डीसी जतिंदर जोरवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाली।
जानकारी के अनुसार फोकल प्वाइंट फेज आठ में कोहली डाइंग है। जहां पर शनिवार की देर शाम को करीब 20 मुलाजिम काम कर रहे थे। एक दम बिल्डिंग के अंदर धमाके की आवाज आई। आशंका है कि बॉयलर फट गया था। बॉयलर का हिस्सा छत पर जा लगा और छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया। जब बिल्डिंग गिरी तो एकदम से वहां पर धुएं का गुंबार बन गया।
बिल्डिंग के पिछले हिस्से के गिरने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन कर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए,