पंजाब में बदमाशों का खौफ पेट्रोल पंप पर आए तीन नकाबपोश ने कर्मचारी पर गोली चला दी कर्मचारी की मौत हो गई
पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि ना इन्हें कानून का डर है ना पुलिस कुछ कर पाती है कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल डलवाने आए 3 नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर फायरिंग करने की घटना घटी है
पंजाब में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी डर के बिना वजह लोगों की जान आसानी से ले लेते हैं। कुछ इस तरह की घटना पंजाब के कपूरथला में भी हुई है। यह शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल डलवाने आए 3 नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर फायरिंग करने की घटना घटी है। इसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वहीं घटना में घायल कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने की है। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
जानकारी अनुसार गांव खीरावाली के नजदीक एचपी पेट्रोल पंप पर देर रात 3 बाइक सवार आए जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उनके बाइक में पेट्रोल डाला। पेट्रोल डलवाने के बाद उनकी आपस में बहस हुई। इसी दौरान वहीं ड्यूटी पर तैनात कर्मी कुलवंत सिंह आ गया। बाइक सवारों में से एक के पास दातर और एक के पास पिस्टल थी। पिस्टल वाले बदमाश ने कुलवंत सिंह पर फायरिंग कर दी और तीनों मौके से फरार हो गए।