पंजाब में भीषण हादसा ट्राली और क्रेटा के बीच जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े चिथड़े, पांच लोगों की मौत हो गई
बटाला में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां पराली से लदी ट्राली और क्रेटा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद क्रेटा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
पंजाब के बटाला भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पराली से लदी ट्राली और क्रेटा कार में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि क्रेटा का के चिथड़े उड़ गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। यह हादसा बटाला के गांव सेखवां में बुधवार देर रात हुआ है।
पराली से भरी ट्राली और क्रेटा कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके अलावा क्रेटा कार पीछे आ रही आई 20 से भी टकरा गई। दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई है। मरने वाले पांच लोगों में तीन लोग क्रेटा में सवार थे, जबकि एक ट्राली चालक और दूसरा ट्राली चालक का सहायक की भी मौत हुई है। वहीं, आई 20 सवार लोग घायल हुए हैं। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। हादसा बुधवार की देर रात करीब 11 बजे का है।
जानकारी देते हुए डीएसपी हरिकृष्ण और थाना सेखवां की एसएचओ रजवंत कौर ने बताया कि बुधवार देर रात को गांव सेखवां के पास एक रैंप से पराली से भरी ट्राली सड़क पर चढ़ रही थी। इसी दौरान बटाला की तरफ से आ रही क्रेटा कार की ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद क्रेटा कार की टक्कर कादियां की तरफ से आ रही आई आई 20 से हुई। इस टक्कर में क्रेटा सवार सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराइयां, राजेश कुमार निवासी मिशरपुरा (दोनों रिश्तेदार) और सावन कुमार वासी घनशामपुर की मौत हो गई।