प्रदेश में अब गांव की महिलाएं ड्रोन से करेंगी खेतीबाड़ी, मिलेगा प्रशिक्षण*
मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं को तेजी से लागू करने के दिए आदेश, ड्रोन दीदी योजना के तहत मिलेगा प्रशिक्षण
प्रदेश में कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार की दो योजनाओं पर काम किया जाना है। इन योजनाओं को तेजी से सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई समीक्षा बैठक में भी चर्चा की गई है, जिसमें कहा गया है कि इन योजनाओं को शीघ्र शुरू करके प्रदेश की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाए। क्योंकि एक योजना में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का 16 ड्रोन दिए जाने हैं और यह ड्रोन स्वयं सहायता समूह को ही मिलेंगे, जिसमें सहयोग कर रही महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उनके माध्यम से गांव में लोगों की खेतीबाड़ी में मदद करवाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग पर भी काम किया जाना है, जिसके तहत भी प्रदेश में कृषि सखियों को रखा जाएगा। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को इन योजनाओं की जानकारी दी गई है। केंद्र ने पूरे देश के लिए नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग लागू किया है, जिसमें कृषि सखियां रखने की शर्त को शामिल किया है। लिहाजा उसे भी यहां पर कृषि सखी की नियुक्ति करनी होगी। हजारों की संख्या में यहां कृषि सखियां रखनी होंगी, लेकिन इनकी अवधि दो साल ही होगी। यानी प्रोजेक्ट के तहत दो साल तक महिलाओं को रोजगार मिलेगा, परंतु हिमाचल सरकार इस हक में नहीं है। वैसे प्रोजेक्ट में यह नियुक्तियां तो करनी ही होगी वहीं ब्लॉक स्तर तक कमेटियों का गठन करना होगा। प्र्रदेश को इस नेशनल मिशन में 161 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी, जिसमें 90 फीसदी की ग्रांट रहेगी