बढ़ती बेरोजगारी के कारण डंकी रूट से अमरीका जाने की कोशिश कर रहे युवा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब, गुजरात और कुछ अन्य प्रदेशों के लोग अमरीका जैसे अन्य देशों में गए, बसे और करोड़पति बन गए। अब परिस्थिति बदल गई है। परंतु पजाब जैसे कुछ प्रदेशों से नौकरी का करेज चमकीले सपनों का लालच बहुत से नवयुवकों को किसी भी तरीके से अमरीका जैसे देशों में जाकर करोड़पति बनने के लिए उकसा रहा है। शांता कुमार ने कहा कि बढ़ती आबादी, गरीबी, बेरोजगारी और रातों-रात करोड़पति बनने के लालच में पंजाब इत्यादि प्रदेशों के बहुत से नौजवान डंकी रूट से अमरीका जैसे देशों में जाने की कोशिश कर रहे हैं। डंकी रूट ऐसे अवैध रास्तों से कई देशों से होकर अमरीका पहुंचाने का तरीका है।
इन सब देशों में अवैध एजेंट करोड़ों रुपए लेकर डंकी रूट द्वारा नौजवानों को भेज रहे हे। इस प्रकार की बहुत सी कहानियां अखबार में छपती रहती है। शाहरूख खां की फिल्म ‘डंकी’ में इस समस्या को दिखाया गया है। अमरीका सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल में दो लाख से अधिक भारतीय डंकी रूट से अमरीका में घुसते हुए पकड़े गए। हजारों रास्तों में अन्य देशों में पकड़े गए होंगे या मर गए होंगे। इससे भी अधिक दुर्भाग्य का विषय यह है कि देश की ऐसी सभी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण बढ़ती विस्फोटक आबादी के प्रति देश के नेताओं का कोई ध्यान नहीं है।