बस रूटों पर बैठक टली, एचआरटीसी के इंटर स्टेट रूट्स को लेकर है विवाद
हिमाचल-पंजाब के बीच होनी थी चर्चा, एचआरटीसी के इंटर स्टेट रूट्स को लेकर है विवाद
हिमाचल और पंजाब के बीच चल रहे बस रूट परमिट का विवाद अभी थमा नहीं है। बुधवार को इस संबंध में दोनों राज्यों की बैठक रखी गई थी, मगर किन्हीं कारणों से वह बैठक टल गई। अब इस बैठक की नई तारीख पंजाब सरकार का परिवहन विभाग तय करेगा। यह बैठक चंडीगढ़ में होनी है जिसमें अंतरराज्यीय बस रूटों से जुड़ा विवाद हल होना है। हिमाचल व पंजाब के बीच अंतरराज्यीय रूट परमिट का फिलहाल चल रहा है जिसमें एचआरटीसी व पीआरटीसी की बसों को लेकर विवाद है। हिमाचल के अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बैठक नहीं हो पाई है। बैठक न होने से विवाद का हल नहीं निकल पा रहा है। परिवहन विभाग ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से कुछ और जानकारी मांगी है। यह जानकारी आने के बाद विभाग पूरी तैयारी के साथ बैठक में जाएगा। इससे पहले आयोजित बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने अपने-अपने तर्क दिए थे।
इसमें निर्णय लिया था कि दोनों ही राज्यों के अधिकारी संयुक्त कमेटी के साथ रूटों की दूरी को लेकर अपना डाटा साझा करेंगे, ताकि उसे सत्यापित किया जा सके। पंजाब परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल सरकार के साथ जो समझौता हुआ है, उसकी अवहेलना हो रही है। निर्धारित किलोमीटर से ज्यादा हिमाचल की बसें पंजाब में चल रही हैं। एचआरटीसी की बसों के अलावा निजी बसों की भी संख्या काफी अधिक है। हिमाचल के अधिकारी इन आरोपों को नकार रहे हैं। उनका तर्क है कि समझौते के अनुसार ही बसों को चलाया जा रहा है। डीसी नेगी, निदेशक परिवहन विभाग ने बताया कि अभी कुछ डाटा भी कलेक्ट हो रहा है और जो बैठक रखी गई थी वो फिलहाल नहीं हो पाई है