बिंदल बोले, सरकार के दो साल पर पर्चे बांटेगी भाजपा
एक तरफ हिमाचल की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने का ऐलान कर चुकी है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल भाजपा ने सरकार के दो साल पर लोगों के बीच पर्चे बांटने का फैसला किया है। ये पर्चे सरकार की नाकामियों के बारे में होंगे। इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें श्रीनयना देवी से विधायक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा, विधायक त्रिलोक जमवाल, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, धर्मशाला सेसुधीर शर्मा और प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक कर्ण नंदा को शामिल किया गया है।
कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि सरकार की नाकामियों पर एक बुकलेट तैयार की जाएगी। इसका मुख्य फोकस चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से दी गई गारंटियों के इर्द-गिर्द रहेगा और सरकार के कुछ भी फैसलों को भी इसमें दिखाया जाएगा।
पांच महीने में लगाए 100 करोड़ पौधे
जयराम बोले, मोदी के कारण ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम कामयाब
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में देश और देशवासियों की अपेक्षाओं को एक नया मंच दिया है। इसके माध्यम से लोग प्रधानमंत्री से और प्रधानमंत्री लोगों से अपील कर अपनी बातें कहते हैं। देश में स्वच्छता हो या पर्यावरण के प्रति जागरूकता या देश के विकास में सहभागिता प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल पड़ता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान की सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता का प्रमाण है। देश भर में मात्र पांच महीने में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा पौधे इस अभियान के तहत लगाए जा चुके हैं।