बिलासपुर मे नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, चरस और चिट्टे के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम, नम्होल पुलिस चौकी और तलाई थाना की टीमों ने अलग-अलग मामलों में चरस और चिट्टा बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामलें में बिलासपुर की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की एक कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद की है। टीम ने इस मामले में कार सवार 2 लोगों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए घुमारवीं पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान रिदम बिस्ट (24) निवासी मोहाली-पंजाब व सर्जियो लंपायेब नैमबुरैतै जुनियर निवासी मौजांबिक के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में पुलिस चौकी नम्होल पुलिस ने घ्याणा के पास यातायात चैकिंग के दौरान एक युवक से 94 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी दीप राम (49) निवासी निहारखंड वासला डाकघर ब्रह्मपुखर तहसील सदर जिला बिलासपुर के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
तीसरे मामले में पुलिस चौकी खारसी की टीम ने एक कार से 0.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खारसी चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका, जिसमें 2 युवक सवार थे।