भरमौर मे भेड़-बकरियां चराने गए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई
चंबा के भरमौर मे भेड़-बकरियां चराने गए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत
नागरिक भरमौर अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
भरमौर (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के धरकोता गांव में भेड़-बकरियां चराने गए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरबंश (48) पुत्र फारो राम निवासी धरकोता के रूप में हुई है। हरबंश मंगलवार को सुबह के समय अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गया था। यहां वह अचानक पांव फिसलने से खाई में जा गिरा। उसके साथ मवेशियों को चराने गए अन्य लोगों ने उसे खाई में गिरता देखा और उसकी मदद के लिए खाई में उतर गए। उसे वहां से बेसुध हालत में उठाकर नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मृतक के परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें