8.4 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अनाज मंडियों में दौरा करने के नाम पर मंडियों में फोटो इवेंट की नौटंकी करके किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे है-Vdrohi
Latest News

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अनाज मंडियों में दौरा करने के नाम पर मंडियों में फोटो इवेंट की नौटंकी करके किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे है-Vdrohi

भाजपा सरकार की हठधर्मिता, लोगों को ठगने की नीति के चलते पूरे हरियाणा में आमजनों, गरीबों को अपना ईलाज करवाने में गंभीर समस्याएं आ रही है- विद्रोही

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अनाज मंडियों में दौरा करने के नाम पर मंडियों में फोटो इवेंट की नौटंकी करके किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे है,े वहीं दूसरी ओर किसेानों को रबी फसल की सरसों, गेंहू कीे बिजाई के लिए डीएपी खाद तक नही मिल रहा और जिन किसानों ने अपना बाजरा एमएसपी पर सरकारी एजेंसियों को बेचा है, उन्हे पैसों का भुगतान नही हो रहा। विद्रोही ने कहा कि एक ओर सरसों व गेंहू की बिजाई के लिए किसान दिनभर लाईन में लगकर, पुलिस के डंडे खाते रहते है, फिर भी उन्हे खाद नही मिल रहा और दूसरी ओर किसानों नेे सरकारी एजेंसियों को एमएसपी पर जो बाजरो बेचा है, उनको पेमेंट नही मिल रहा है जिसके चलते रबी फसल की बिजाई के लिए किसानों के पास पैसा नही है। खाद व नकद पैसेे की कमी से किसान सरसों, गेंंहू की बिजाई के लिए जूझ रहा है। वहीं नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मंडियों में निरीक्षण के नाम पर मीडिया फोटो इवेंट करवाके किसानों के जले घावों पर नमक छिड़क रहे है। विद्रोही ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में एक अक्टूबर से बाजरे की एमएसपी पर खरीद हो रही है। रेवाडी जिले की तीन मंडियों में 12 दिनों में लगभग 19 हजार किसानों से 5 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा गया है। भाजपा सरकार जुमला उछालती है कि 24 घंटों में किसानों सेे खरीदे गए बाजरे की पेमेंट उनके खातों में डाल दी जाती है, जबकि वास्तविकता यह है कि रेवाडी जिले में 12 दिनों में जिन 19 हजार किसानों ने एमएसपी पर बाजरा बेचा है, उनमें से केवल 4 किसानों के खाते में अभी तक पेमेंट डाली गई है जो सरकार के दावों की पोल खोलकर उसे झूठा साबित कर रहे है। 

विद्रोही ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा-अहीरवाल में सरसों की बिजाई जोरो पर है, पर किसान विगत एक माह से डीएपी खाद के लिए भटक रहा है, पर उसे खाद मिल नही रही है। खाद के लिए किसान के दिनभर लाईन में खड़ा रहने के बावजूद डीएपी खाद की बजाय उसे पुलिस के डंडे मिलते है। जब किसान को पर्याप्त खाद मिल नही रहा, तब वह सरसों की बिजाई कैसे करेगा और बाजरे की पेमेंट न मिलने से उसके पास बिजाई के लिए अन्य सामान खरीदने के लिए पैसा नही है। ऊपर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ध्यान भटकाने किसानों को ठगने मंडियों में निरीक्षण के नाम पर मीडिया फोटो इवेंट से ठग रहे है। ऐसी स्थिति में विद्रोही ने भाजपा के निवनिर्वाचित विधायकों से आग्रह किया कि वे मीडिया में  फोटो इवेंट करके अपनेेे चेहरे चमकाने की बजाय भाजपा सरकार पर दबाव डालकर अहीरवाल में पर्याप्त खाद की व्यवस्था करवाये और अपने दावों के अनुसार किसानों को खरीदे गए बाजरे का पैसा उनके बैंक खातों में जमा करवाये।    

Related posts

Drugs in Mohali: Villagers in Mohali are seeking help from the Punjab Minister to stop the sale of drugs, which they say is happening with “open audacity

Nation News

स्मार्ट क्लास रूम में एलइडी स्क्रीन पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

Nation News Desk

Agha Salman’s ton lifts Pakistan before England’s strong reply

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!