मुख्य सचिव का रेरा चेयरमैन पद को आवेदन, सक्सेना मार्च में पूरा कर रहे हैं कार्यकाल, सरकार से ली थी NOC
सरकार में ब्यूरो क्रेसी के मुखिया यानी मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा के अध्यक्ष के पद पर दावेदारी जताई है। उन्होंने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। इससे पहले मुख्य सचिव ने आवेदन के लिए राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया था। डा.श्रीकांत बाल्दी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से रेरा में एक चेयरमैन और दो मेंबर्स के पद खाली हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने गुरुवार 23 जनवरी तक आवेदन मांग रखे थे। इसके लिए दस से ज्यादा पूर्व अफसर ने आवेदन किए हैं। हालांकि इसमें दो नाम महत्त्वपूर्ण हैं। एक वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और एक पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान। श्री धीमान वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त हैं और अपना कार्यकाल वहां पूरा करने वाले हैं।
क्योंकि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में 65 साल उम्र या पांच साल का कार्यकाल मिल जाता है। इसीलिए यहां नियुक्ति के लिए अफसरों में इच्छा रहती है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी इसी साल मार्च के महीने में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। इसलिए उन्होंने अब नए पद के लिए आवेदन किया है। प्रबोध सक्सेना के आवेदन करने के साथ ही नए मुख्य सचिव के लिए भी लोगों और चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
निजी क्षेत्र और गांवों में उदार ऋण दें बैंक
शिमला। हिमाचल के विकास के लिए हमें राज्य की खूबियों को अपनाना होगा। बैंकों को ऋणों के मामले में प्राइवेट सेक्टर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मदद करनी होगी। वहीं,राज्य या देश विकास के मामले में आगे गए हैं, जहां प्राइवेट सेक्टर सरकारी सेक्टर से बड़ा है। स्टेट क्रेडिट सेमिनार में यह बात मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कही।