विमल नेगी मौत केस में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, निलंबित ASI पंकज शर्मा गिरफ्तार, पेन ड्राइव छिपाने का आरोप
विमल नेगी मौत केस में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, निलंबित ASI पंकज शर्मा गिरफ्तार, पेन ड्राइव छिपाने का आरोप
निलंबित एएसआई पंकज शर्मा घुमारवीं से गिरफ्तार, पेन ड्राइव छिपाने का आरोप
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी कर बड़ा कदम उठाया है। रविवार दोपहर सीबीआई की टीम ने निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को बिलासपुर जिला के घुमारवीं से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अब एएसआई पंकज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने हाल ही में पंकज शर्मा के घर पर छापेमारी कर कुछ दस्तावेज बरामद किए थे, जिन्हें अहम सबूत माना जा रहा है। आरोप है कि उसने विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकाली और बाद में बिलासपुर जाकर नेगी का लैपटॉप कब्जे में लेकर उसका डाटा डिलीट किया।
यही कारण है कि सीबीआई ने कई दौर की पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की। गौर हो कि एएसआई पंकज शर्मा किसी भी जांच टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी घटना के समय सबसे पहले मौके पर मौजूद थे। उन पर साक्ष्य छिपाने और नष्ट करने का आरोप है। सीबीआई ने इससे पहले भी उसे कई बार बुलाकर पूछताछ की थी और पेन ड्राइव को फॉरमेट करने के मामले में जवाब तलब किया था।