वेब होस्टिंग क्या है? होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? होस्टिंग की सम्पूर्ण जानकारी
वेब होस्टिंग आपके ब्लॉग या वेबसाइट की फोटो, डाटाबेस, वीडियो और अन्य सभी प्रकार की फाइल को 24 घंटे कार्य करने वाले सर्वर पर रखने हेतु ली गई सेवा को कहते हैं। वेब होस्टिंग सेवा (Web Hosting Service) के बिना अपनी साइट को गतिरोध मुक्त तरीके से चलाना लगभग नामुमकिन है। अपनी साइट के डोमेन नाम (Domain Name) को होस्टिंग सर्वर से जोड़ कर ही एक वेबसाइट पूर्ण होती है। वेब होस्टिंग सेवा के भी विभिन्न प्रकार हैं जो आवश्यकता के अनुरूप बदलते रहते हैं। आशा है होस्टिंग से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में सम्मिलित करने का हमारा यह प्रयास आपको पसंद आएगा।