6.5 C
New York
February 4, 2025
NationNews
Home » वैलेंटाइन डे पर दमकती त्वचा -शहनाज हुसैन
Life Style

वैलेंटाइन डे पर दमकती त्वचा -शहनाज हुसैन

वैलेंटाइन डे पर दमकती त्वचा -शहनाज हुसैन

वैलेंटाइन डे पर  महिलाओं में  सम्मोहक और आकर्षक दिखने की चाह प्रकृतिक  होती है /प्यार के बंधन में बन्धे दम्पतियों और प्यार की चाहत   पालने बाले  कुवारों  के लिए फरबरी माह में पड़ने बाला यह प्यार का त्यौहार काफी मायने रखता है / चाहे आप नए बन्धन में बन्धे हों या फिर लम्बे समय से एक दूजे के लिए समर्पित हों ,यह दिन एक दूसरे के प्रति समर्पण ,परिबध्ता दिखाने का बेहतरीन अबसर है /

यदि आप अपने पति /प्रियतम से दूर हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से उनकी पसन्द की गिफ्ट भेज सकती हैं /इस समय में मार्किट में वैलेंटाइन डे की गिफ्ट्स की काफी भरमार है /आप उन्हें  उनकी पसन्द  की चॉकलेट ट्रफल ,मिल्क चॉकलेट , डार्क चॉकलेट , स्ट्रॉबेरी या देसी लड्डू /मिठाई भेज सकती हैं /

यदि आप अलग रहती हैं तो अपने प्रियतम को एक सरप्राइज गिफ्ट भेज कर अपने प्यार की परिबध्ता  दर्शा सकती हैं /यदि आप इस असमंजस में है की क्या भेजा जाये तो    मेरी सलाह के अनुसार इस मौके पर  क्लासिकल पेंटिंग , आर्ट ऑब्जेक्ट, छाया चित्र  या फूलों का गुलदस्ता बेहतर रहेगा  /

 आप नज़दीकी पर्यटन स्थल पर जा सकती हैं / आप आजकल के ठन्डे मौसम में  दूर निर्जन जंगल /चिड़िया घर /पक्षी अभ्यारण में एकांत के कुछ पल अपने प्रियतम के साथ गुजार सकती हैं /आप किसी प्रकृतिक स्थल या निर्जन स्थल पर लम्बी यात्रा पर भी जा सकती हैं जहां आप एक दूसरे के ज्यादा नज़दीकी का अहसास कर सकें और  भावनात्मक रूप से जुड़ सकें /
वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर मधुर , आकर्षक  या रोमांटिक दिखना पसंद करती हैं तो इस खास दिन 

 दमकती त्वचा , रेशमी  घने बालों , आकर्षक चेहरे , तथा ब्यक्तित्व का धनी बनने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी //इस  खास दिन प्रफुल्लित तथा दमकती त्वचा पाने के लिए साधारण ब्यूटी टिप्स की मदद से आप इस दिन को बेहतरीन खास दिन बना सकती हैं

इस खास दिन

मलाई और हल्दी : हल्दी तथा   मलाई का मिश्रण बना कर इसे चेहरे पर लगा कर  दस मिनट बाद चेहरे को साफ , ताजे पानी से धो डालिये इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी तथा चेहरा पर आभा लौट आएगी /चेहरे की रंगत चमकाने के लिए  बेसन,  चंदन तथा   हल्दी का फेस पैक बना कर रोजाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी तथा चेहरे की रंगत में निखार आएगा /  गुलाब जल में काटन वूल पैड डूबो कर इसे फ्रिज में रखें। पहले इससे त्वचा को धोएं तथा बाद में इससे त्वचा को धीरे-धीरे सहलाएंे। इस मिश्रण को गालों पर उपरी तथा नीचली दशा में हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाऐ तथा प्रत्येक स्ट्रोक को कनपटी तक ले जाए। इस मिश्रण को माथे पर लगाते समय मध्य बिन्दू से शुरू करके तथा दोनों तरफ बाहरी दिशा में कनपटी तक घुमाऐं। ठोड़ी के मामले में इसे घुमावदार तरीके से लगाऐ। इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटनवूल पैड से त्वचा  को तेजी से थपथपाइए। ‘‘पिक मी अप’’ फेस मास्क से आपकी त्वचा साफ तथा चमकीली बन सकती है। शहद में सफेद अण्डा मिलाकर इसे चेहरे पर लगाऐं तथा 20 मिनट बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। अगर आपकी त्वचा अत्याधिक शुष्क है तेा शहद में अण्डे का पीला भाग (योेक) तथा थोड़ा सा दूध मिला लीजिए तथा इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल में भीगे काटन वूल की मदद से त्वचा को दबाईए। फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए। इससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती है जिससे त्वचा चमक उठती है। अखरोट के पाउडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए। इसके पश्चात चेहरे की गोलाकार स्वरूप में हल्के से मसाज कीजिए तथा बाद में स्वच्छ पानी से धो डालिए। सूखी तथा पीसी हुई कड़ी पत्ता को फेस पेक में शामिल किया जा सकता है तथा इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है। कड़ी पत्ता  को दो चम्मच जेई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए जोकि टपकना नहीं चाहिए। इस पेस्ट को आंखेां तथा होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए तथा आधा घण्टा बाद चेहरे को धो डालिए।चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी सहायक सिद्ध होते है तथा इन्हें चेहरे पर प्रतिदिन लगाया जा सकता है। सेब को पीसकर इसे पक्के पपीते की लुगदी तथा मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण में दही या नीबूं जूस भी मिलाया जा सकता है। इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घंटा तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में चेहरे कोे साफ पानी से धो डालिए। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है तथा चेहरे की कालिख को भी दूर करता है तथा त्वचा को मुलायम बनाता है।तैलीय त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को होठों तथा आंखों के इस गिर्द क्षेत्रा को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए तथा जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो डालिए। मिश्रित त्वचा के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइए। सामान्य त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी में शहद तथा दही मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए।चमकती त्वचा पाने के लिए सभी संघटको को साफ वस्त्र में बांध लीजिए तथा इस वस्त्र को हल्के से गिला कर लीजिए तथा इस कपडे़ के बैग को नहाती बार त्वचा से रगड़िए। पाऊडर, दूध, बादाम, चावल पाऊडर तथा गुलाब की पत्तियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ हो कर मुलायम, चमकीली तथा आर्कषक बन जाती है। इससे शरीर में प्राकृतिक सुगन्ध तथा ताजगी का अहसास होता है तथा रेशम जैसी कोमलता का अहसास होता है।  हमेशा यह ध्यान रखें की इस दिन का माहौल हल्का और रंगीन मिज़ाज़ रहना चाहिए / इस दिन अपने पति  या प्रियतम से घरेलू आर्थिक हालात , बच्चों की पढ़ाई या पड़ोसियों से झगड़ों आदि पर चर्चा से परहेज करें ताकि उनका मूड खराब  ना हो   

-लेखिका अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के यप में लोकप्रिय है।




Related posts

हिमाचल में शीतलहर से ठिठुर रहे चार जिले, नौ स्थानों में पारा माइनस में; जानें मौसम अपडेट

Nation News Desk

सर्दियों में बालों की देखभाल – शहनाज हुसैन

Nation News Desk

सर्दियों में झड़ते बालों के रोकने के हर्बल उपाय —–शहनाज़ हुसैन

Nation News Desk

सच्ची जिंदगी

Nation News Desk

लिव इन में रहने वाले कपल के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा-पहले पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

Nation News Desk

मुझे हर दिन कितनी टेंशन है’, बीच कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ बताने लगे दर्द, कही दिल की बात

Nation News Desk

बालों के लिए फायदेमंद है मुलेठी —-शहनाज़ हुसैन 

Nation News Desk

बच्चे पैदा करो, 81 हजार रुपये लो… जनसंख्या बढ़ाने को रूस की अनोखी पहल

Nation News Desk

पुणे में संदिग्‍ध बीमारी से मचा हाहाकार, एक मरीज की मौत और 17 वेंटिलेटर पर; संक्रमितों की संख्या 100 पार

Nation News Desk

दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स -शहनाज़ हुसैन

Nation News Desk

चमकदार त्वचा के लिए कॉर्न फेस पैक –शहनाज़ हुसैन

Nation News Desk

गीजर बना काल पंजाब में गैस लीक होने से दो सगी बहनों की मौत, बाथरूम में घुट गया दम, थम गई सांसें

Nation News Desk

इस बार का वीकेंड का वार होगा बेहद धमाकेदार, इन दो कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे सलमान

Nation News Desk

आज शाम की 5 प्रमुख सुर्खियाँ/Top 5 headlines of the day tonight

Nation News Desk

Weekend Ka vaar: रजत दलाल का नॉटी अंदाज, विवियन को अपने कंबल में बुलाया तो रवि किशन ने लिए मजे।

Nation News Desk

Raj Kapoor की बर्थ एनिवर्सरी पर Sachin Tendulkar ने शेयर की पेंटिंग, क्या आप जानते हैं फिल्म का नाम?

Nation News Desk

Ollywood Actress Elina Samantray Marries Anurag Panda In Bali – See The Beautiful Pictures!

Nation News Desk

Looking for a cozy homely stay in Manali woods Log huts ? Be ready. #ManaliWoods

Nation News Desk

Government empowering marginalized communities for a brighter future,· Transforming lives of eight lakh individuals with social security initiatives

Nation News Desk

Explained: फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं मिली तो मिलेगा मुआवजा, जानिए यात्री के तौर पर अपने अधिकार

Nation News Desk

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!