शिमला मे नकली सोना देकर बैंक को लगाई 20 लाख की चपत
बैंक प्रबंधक ने सदर पुलिस थाना में दी मामले की शिकायत
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
शिमला में एक्सिस बैंक की द मालरोड शाखा में नकली सोना जमा करवाकर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंक में नकली आभूषणों को सोने की परत चढ़ाकर 20 लाख रुपए का लोन ले लिया। बाद में जब बैंक कर्मचारियों को सोने की सच्चाई पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक प्रबंधक ने तुंरत इस बारे में सदर पुलिस थाना शिमला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बैंक प्रबंधक ने दो ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बैंक प्रबंधक ने बैंक के साथ संबद्ध ज्वैलरी मूल्याकंनकर्ता पर भी फर्जी मूल्याकंन करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना शिमला में एक्सिस बैंक की द मालरोड़ शाखा शिमला के शाखा परिचालन प्रबंधक आशीष परमार पुत्र डा. सुखजीत परमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुन्नी के ग्राहक बसंत लाल और ढली के ग्राहक इंद्रजीत ने बैंक से दो अलग अलग गोल्ड लोन लिए थे। दोनों ने जानबूझकर और आपराधिक इरादे से बैंक के अधिकारियों को नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर धोखा दिया है।
यह आभूषण शुद्ध सोने से नहीं बने हैं और मूल रूप से यह सोने की कोटिंग वाली धातु से बने हैं और इनमें सोने का कोई प्रतिशत नहीं है। लोन राशि और ब्याज आदि सहित बैंक को कुल वित्तीय नुकसान लगभग 20,04,400 रुपये का नकसान है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है