संडे को भी चलेंगी निजी बसें, वरना रूट कैंसिल
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि संडे को कई जगहों पर घाटे का देखते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर बसें नहीं चलाते, जिन पर शिकंजा कसा जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि संडे के दिन बसें नहीं चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके रूट परमिट कैंसिल किए जाएंगे। इससे पहले नगरोटा बगवां के विधायक रघुबीर बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चंगर एरिया में बसों का मामला उठाया था। उनका कहना था कि छह दिनों तक बस चलती है, लेकिन मालिक रविवार को बसें नहीं भेजते हैं।
कामगारों के पंजीकरण पर धंधा कर रही यूनियनें
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड में यूनियनें कामगारों के पंजीकरण का धंधा कर रही हैं, जिस पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनको रोकने के लिए विभाग कड़े कदम उठाएगा। केवल विभाग के माध्यम से ही पंजीकरण किया जाए इसे सुनिश्चित बनाया जाएगा। विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट एजेंसियां पंजीकरण के काम में मध्यस्थता कर रही हैं। इसको चैक किया जाएगा।
सुजानपुर में सिंथेटिक ट्रैक का प्रस्ताव भेजेंगे
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि सुजानपुर में सिंथेटिक ट्रैक का मामला प्रस्ताव आने पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार साढ़े नौ लाख की राशि इसके लिए देती है, लिहाजा उनसे मामला उठाएंगे। विधायक रणजीत राणा ने यह मामला सदन में उठाया था, जिनका कहना था कि सीएम ने इसके लिए घोषणा कर रखी है।
ओबीसी से कोई भेदभाव नहीं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि सरकार किसी भी वर्ग से कोई भेदभाव नहीं कर रही और ओबीसी से कोई भेदभाव नहीं है।