सत्तापक्ष पर निर्भर करेंगे विपक्ष के तेवर; जयराम ठाकुर बोले, विधानसभा सत्र बढ़ाने की मांग उठाई
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और विपक्ष के तेवर सत्तापक्ष पर निर्भर करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष का जिस तरह का रवैया रहेगा, उसी अनुसार विपक्ष का भी रहेगा। इसका आंकलन करने के बाद ही विपक्ष अपनी रणनीति बनाएगा और जनहित के मुद्दों पर घेरेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र है और वित्त वर्ष के दौरान यह सत्र सबसे महत्त्वपूर्ण रहता है। ऐसे में प्रत्येक विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में पक्ष रखने का पर्याप्त समय मिलना चाहिए, परंतु यहां पर सरकार ने बजट सत्र 20 दिन से घटाकर 16 दिन कर दिया है, जो कम है। लिहाजा उन्होंंने इस सत्र को बढ़ाने की मांग रखी है।
चर्चा के लिए मात्र इतना समय पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए तीन दिन रखे गए हैं, जबकि राज्यपाल के अभिभाषण पर हर सदस्य बोलना चाहता है। उन्होंने हैरानी जताते कहा कि 17 मार्च को अगले वित्त वर्ष का बजट दोपहर बाद पेश होना है। विपक्षी सदस्यों के साथ सत्तापक्ष के सदस्य भी चाहते हैं कि बजट दोपहर के बजाय सुबह पेश होना चाहिए। बजट सुबह पेश किया जाए, इस संबंध में हमारी ओर से विधानसभा अध्यक्ष से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि होली का अवकाश है और उसके बाद शनिवार को वर्किंग डे रखा है, जा नहीं होना चाहिए। इस संबंध में भी आग्रह किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मुद्दे उठाने में पीछे नहीं रहेगा।