सोलन में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने में भारी कोताही, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा नोटिस
पीडब्ल्यूडी-स्वास्थ्य विभाग ने बिना अनुमति खर्च कर दिए 48 करोड़; प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भेजा, तो मचा हडक़ंप
सोलन के कथेड़ में निर्मित होने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के लिए लोक निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने 48 करोड़ की राशि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से परमिशन लिए बिना ही खर्च कर दी तथा स्थापना पूर्व जरूरी अनुमति ही नहीं ली। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने जोनल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस के बाद संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया है तथा स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस कथित लापरवाही का ठीकरा एक-दूसरे के ऊपर फोड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदूषण बोर्ड यदि स्वास्थ्य विभाग के उत्तर से संतुष्ट नहीं होगा, तो भारी-भरकम राशि का जुर्माना स्वास्थ्य विभाग पर लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि सोलन के कथेड़ बाइपास में जिला के सबसे बड़े अस्पताल का निर्माण हो रहा है। नियमानुसार किसी भी बड़े अस्पताल, उद्योग व होटल के निर्माण से पूर्व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ‘कंसेंट टू एस्टैबलिश्मेंट’ के तहत आवेदन करना होता है।
स्वास्थ्य विभाग ने टीसीपी व अन्य विभागों से परमिशन लेकर कुल 90 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले अस्पताल के लिए नोडल एजेंसी लोक निर्माण विभाग को ठेका दे दिया। लोक निर्माण विभाग ने भी इस मामले में ढील बरती तथा वेस्ट वाटर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व एफ्यूलेंटट्रीटमेंट प्लांट को स्थापित करने के लिए पहले आवेदन करना होता है।