सोलन मे शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, नाबालिगा ने निगला जहरीला पदार्थ
सोलन जिला में एक नाबालिग लड़की का शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिमला से दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को जहरखुरानी की हालत में इलाज के लिए लाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। लड़की ने पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करवाया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी पहचान एक लड़के से हुई थी जोकि सिरमाैर का रहने वाला है।
युवक शादी करने की बात करता था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, परन्तु इसी दौरान युवक ने अचानक मिलना व फोन पर बात करना बंद कर दिया। उसने युवक को फोन कर इस बारे में पूछा तो युवक ने इससे कहा कि अब वह इससे बात नहीं करेगा तथा इससे कोई रिश्ता रखना नहीं चाहता है। इस पर गुस्से में आकर उसने घर पर रखी फिनायल को पी लिया। उसके बाद उसे माता-पिता इलाज के लिए शिमला ले गए। उपचार के दौरान डाक्टर ने इसे गर्भवती होना बताया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।