🌟 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंचकूला में किया जाएगा। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से कल एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक बड़ी कंपनियां आज हरियाणा में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने की इच्छुक हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आज गुरुग्राम सहित एनसीआर रीजन में अनेक नामी कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं।
🌟 विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि विदेशों में रोजगार के लिए अपने बच्चों को भेजते समय अभिभावक डंकी जैसी शॉर्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं। उन्होंने बताया कि कबूतरबाजी करने वाले लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ और ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज़ के प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी। योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे।